3 जीडब्लूपीएच 2-टूटा हुआ यूरिया नदी का पुलप्रतिनिधि, डंडई (गढ़वा)डंडई एवं रमना को जोड़नेवाली यूरिया नदी का पुल टूट जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. दर्जनों गांव आवागमन से कट गये हैं. पुल निर्माण को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की जा सकी है. इस पुल से होकर गुजरनेवाले बौलिया, सोनेहारा आदि के ग्रामीणों ने कहा कि पुल टूट जाने से उन्हें तीन किमी घूम कर प्रखंड कार्यालय जाना पड़ रहा है. ग्रामीण महेंद्र प्रसाद, बिहारी पासवान, शिवकुमार राम, सत्येंद्र यादव, मनोज सिंह आदि ने कहा कि कुछ वाहन पुल के नीचे से पार हो रहे हैं. जिससे यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने इस बात पर आक्रोश जताया कि पुल के टूटने के बाद इसे बनाने के लिए अधिकारियों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियोंको बार-बार ध्यान दिलाया गया, बावजूद कोई सक्रियता नहीं दिखायी गयी. जब चुनाव का समय आया, तो इस पुल का शिलान्यास कराया गया. लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण मात्र शिलान्यास होकर ही रह गया.
BREAKING NEWS
ओके …पुल टूटने से आवागमन प्रभावित(फोटो डॉक्यूमेंट से)
3 जीडब्लूपीएच 2-टूटा हुआ यूरिया नदी का पुलप्रतिनिधि, डंडई (गढ़वा)डंडई एवं रमना को जोड़नेवाली यूरिया नदी का पुल टूट जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. दर्जनों गांव आवागमन से कट गये हैं. पुल निर्माण को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की जा सकी है. इस पुल से होकर गुजरनेवाले बौलिया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement