नेक्सजेन के कार्यालय में चोरी, सामान क्षतिग्रस्त किया

3 मनिका 2…क्षतिग्रस्त सामान.मनिका. थाना क्षेत्र के मनिका स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित नेक्सजेन कार्यालय के कमरे का ताला तोड़ कर अपराधियों ने कई सामान की चोरी कर ली. वहीं कुछ सामान बाहर एनएच-75 पर फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना मंगलवार रात की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

3 मनिका 2…क्षतिग्रस्त सामान.मनिका. थाना क्षेत्र के मनिका स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित नेक्सजेन कार्यालय के कमरे का ताला तोड़ कर अपराधियों ने कई सामान की चोरी कर ली. वहीं कुछ सामान बाहर एनएच-75 पर फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना मंगलवार रात की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. पुलिस ने रात्रि में ही घटनास्थल पर जाकर सामान को एकत्रित किया. नेक्सजेन कार्यालय में अगरबत्ती तैयार किया जाता है़ कंपनी के संचालक अखिलेश श्रीवास्तव के अनुसार मंगलवार की रात वहां कोई नहीं था. अपराधी स्टोर रूम का ताला तोड़ कर गैस सिलिंडर व स्टोव ले गये हैं. वहीं रंगीन टीवी व कुरसी को तोड़ दिया गया है. थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही उदभेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version