भारत का सर्विस सेक्टर पांच माह के उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली. भारत में नये कारोबारी ऑर्डर में बढ़ोतरी के मद्देनजर सेवा क्षेत्र की गतिविधि नवंबर माह में तेजी से बढ़ी. यह बात एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गयी. एचएसबीसी इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक जो भारतीय सेवा कंपनियों की गतिविधियों में बदलाव का आकलन करता है, नवंबर में बढ़ कर 52.6 हो गया, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

नयी दिल्ली. भारत में नये कारोबारी ऑर्डर में बढ़ोतरी के मद्देनजर सेवा क्षेत्र की गतिविधि नवंबर माह में तेजी से बढ़ी. यह बात एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गयी. एचएसबीसी इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक जो भारतीय सेवा कंपनियों की गतिविधियों में बदलाव का आकलन करता है, नवंबर में बढ़ कर 52.6 हो गया, जो अक्तूबर में 50.0 था. यह जून से अब तक की सबसे तेज वृद्धि है. सूचकांक का 50 से ऊपर रहना क्षेत्र विशेष की वृद्धि और इससे कम रहना संकुचन का संकेतक है.गतिविधियां बढ़ींएचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत) प्रांजल भंडारी ने कहा, ‘सेवा क्षेत्र में नवंबर के दौरान गतिवधियां बढ़ीं, क्योंकि नये कारोबारी ऑर्डर मंें बढ़ोतरी जारी रही.’ सर्वेक्षण में कहा गया कि जोरदार ऑर्डर के बावजूद कारोबारी रुझान 2007 के मध्य से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. भंडारी ने कहा, ‘ऑर्डर के प्रवाह में तेजी के बावजूद कारोबारी रुझान में गिरावट हुई है जो यह याद दिलाता है कि सतत वृद्धि के लिए निवेशकों की चिंता दूर करनेवाली नीतिगत पहलों की जरूरत है.’ इस बीच मुख्य एचएसबीसी मिश्रित उत्पादन सूचकांक पांच महीने के उच्चतम स्तर 53.6 पर रहा, जो अक्तूबर में 51.0 था. इस सूचकांक में विनिर्माण और सेवा दोनों क्षेत्रों का आकलन शामिल है. गतिविधियों के बढ़ने और नये कारोबार को नवंबर में सेवा खेत्र के रोजगार पर बहुत कम असर है, क्योंकि पिछले चार महीनें में पहली बार भारतीय सेवा क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या घटी है. इस बीच जिंसों की कीमत में गिरावट और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कीमत में गिरावट हुई.

Next Article

Exit mobile version