विद्युत बोर्ड के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता को क्लीनचीट

वर्ष 2000 से सरकार के निर्देश पर चल रही थी जांचरांची. निगरानी ने जांच के बाद डालटनगंज विद्युत विभाग में वर्ष 2000 से पहले अधीक्षक अभियंता के रूप में पदस्थापित रहनेवालों सहित अन्य अभियंता को क्लीन चिट दे दी है. निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि तत्कालीन अभियंता सहित ठेकेदार जलाल अहमद खां पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

वर्ष 2000 से सरकार के निर्देश पर चल रही थी जांचरांची. निगरानी ने जांच के बाद डालटनगंज विद्युत विभाग में वर्ष 2000 से पहले अधीक्षक अभियंता के रूप में पदस्थापित रहनेवालों सहित अन्य अभियंता को क्लीन चिट दे दी है. निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि तत्कालीन अभियंता सहित ठेकेदार जलाल अहमद खां पर आरोप था कि इन्होंने पलामू में कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत 400 बीपीएल परिवारों को बिजली की आपूर्ति नहीं करवायी थी. निगरानी एसपी ने कहा कि जांच में 383 बीपीएल परिवारों का सत्यापन किया था. सत्यापन में पाया गया कि सभी के घरों में बिजली की आपूर्ति योजना के तहत की गयी है. साथ ही मामले में कोई वित्तीय गड़बड़ी नहीं बरती की गयी है. इसी आधार पर जांच बंद कर सभी को क्लीन चिट दे दी गयी है. निगरानी ने क्लीन चिट देकर अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ चल रही जांच को बंद कर इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार के पास भेज दी है. मामले में अभियंता के खिलाफ शिकायत हुसैनाबाद निवासी घूरा प्रसाद पाल ने की थी.

Next Article

Exit mobile version