ग्रामीणों ने बंद कराया सड़क निर्माण कार्य
फोटो 1 ठेकेदार को घटिया सड़क को दिखाते ग्रामीणरातू. रातू प्रखंड के बड़काटोली में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एनएच 75 से बड़काटोली तक निर्माणाधीन कालीकरण पथ में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया़ ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में गुणवत्ता […]
फोटो 1 ठेकेदार को घटिया सड़क को दिखाते ग्रामीणरातू. रातू प्रखंड के बड़काटोली में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एनएच 75 से बड़काटोली तक निर्माणाधीन कालीकरण पथ में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया़ ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने जांच होने के बाद ही ठेकेदार को निर्माण शुरू करने को कहा है. वहीं मुरगु में भी सड़क निर्माण की जांच की मांग की गयी है.