कांके विधानसभा क्षेत्र के आठ बूथ बदले गये
कांके. कांके विधानसभा क्षेत्र के आठ बूथ बदल दिये गये हैं. इस संबंध में सीओ अनवर हुसैन ने बताया कि बूथ संख्या 165 पंचायत भवन कोकदोरो को बदल कर नव प्राथमिक विद्यालय करंजटोला कोकदोरो में किया गया है. बूथ नं 142 पंचायत भवन मारवा को बदल कर राजकीय प्रावि मारवा, बूथ नं 242 प्रेमचंद उवि […]
कांके. कांके विधानसभा क्षेत्र के आठ बूथ बदल दिये गये हैं. इस संबंध में सीओ अनवर हुसैन ने बताया कि बूथ संख्या 165 पंचायत भवन कोकदोरो को बदल कर नव प्राथमिक विद्यालय करंजटोला कोकदोरो में किया गया है. बूथ नं 142 पंचायत भवन मारवा को बदल कर राजकीय प्रावि मारवा, बूथ नं 242 प्रेमचंद उवि मेसरा को बुनियादी विद्यालय मेसरा कमरा नंबर 1, बूथ नं 243 प्रेमचंद उवि मेसरा पश्चिमी भाग को बुनियादी विद्यालय मेसरा कमरा नंबर 2, बूथ नं 244 प्रेमचंद उवि मेसरा मध्य भाग को बुनियादी विद्यालय मेसरा कमरा नंबर 3, बूथ नं 317 रामटहल उवि बूटी कमरा नंबर 1 को बदल कर डीएवी नंदराज स्कूल बूटी रोड बरियातू कमरा नंबर 1, बूथ नं 318 रामटहल उवि बूटी कमरा नंबर 2 को बदल कर डीएवी नंदराज स्कूल बूटी रोड बरियातू कमरा नंबर 2, बूथ नं 319 को रामटहल उवि बूटी कमरा नंबर 3 को डीएवी नंदराज स्कूल बूटी रोड बरियातू कमरा नंबर 3 में किया गया है.