बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
फोटो: 1़ मतदान जागरूकता रैली में शामिल बच्चेबच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीमुरी. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आनंद मार्ग स्कूल जामटोला बांसारूली की ओर से बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्कूल परिसर से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई स्कूल परिसर पहुंची. रैली में शामिल बच्चों ने वोट […]
फोटो: 1़ मतदान जागरूकता रैली में शामिल बच्चेबच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीमुरी. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आनंद मार्ग स्कूल जामटोला बांसारूली की ओर से बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्कूल परिसर से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई स्कूल परिसर पहुंची. रैली में शामिल बच्चों ने वोट का महत्व बताते हुए लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की. कहा कि आपका एक -एक वोट कीमती है. अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. रैली में बच्चों के अलावा प्रधानाध्यापक श्रीधर महतो, आरजू आचार्य, मनोहर यादव, भोलानाथ महतो, प्रियंका कुमारी व विशाखा कुमारी भी उपस्थित थीं.