सड़क हादसे में युवक की मौत
मुरी. मुरी-गोला पथ पर रामपुर के समीप बुधवार को सड़क हादसे में बरलंगा निवासी चरकू केवट (27) की मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि चरकू केवट मुरी से मछली बेच कर अपने गांव बरलंगा लौट रहा था. […]
मुरी. मुरी-गोला पथ पर रामपुर के समीप बुधवार को सड़क हादसे में बरलंगा निवासी चरकू केवट (27) की मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि चरकू केवट मुरी से मछली बेच कर अपने गांव बरलंगा लौट रहा था. इसी क्रम में रामपुर के समीप तेज गति से आ रही एक चेचिस (जेएचएच 05 ए-7004) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. वे सड़क जाम कर पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और समझा कर जाम हटवाया. जाम थोड़ी देर तक रहा.