डीजीपी ने सीआरपीएफ जवान को दी श्रद्धांजलि
तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार ने बुधवार को सीआरपीएफ के शहीद जवान गौरी शंकर सिंह को श्रद्धांजलि दी. एक दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जंगल में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गये थे. इसमें बोकारो के पिंड्राजोर थाना क्षेत्र के महुदा गांव निवासी गौरी शंकर […]
तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार ने बुधवार को सीआरपीएफ के शहीद जवान गौरी शंकर सिंह को श्रद्धांजलि दी. एक दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जंगल में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गये थे. इसमें बोकारो के पिंड्राजोर थाना क्षेत्र के महुदा गांव निवासी गौरी शंकर सिंह भी शामिल थे. बुधवार सुबह डीजीपी बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बोकारो के पिंड्राजोर पहुंचे, फिर महुदा गांव गये. शहीद को श्रद्धांजलि देने से पहले डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों ने शहीद के परिवार के लोगों से मुलाकात की. डीजीपी ने उनसे कहा कि झारखंड पुलिस परिवार हर कदम पर शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है. राज्य पुलिस परिजनों को हर तरह की सहायता देगी. डीजीपी के साथ सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्रा, बोकारो की आइजी तदाशा मिश्रा, डीआइजी डीबी शर्मा और बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह के साथ सीआरपीएफ के अन्य जवान शामिल थे.