बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ायें : सरना समिति

स्कूलों में 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्णय संवाददाता रांची केंद्रीय सरना समिति ने अच्छे स्कूलों में 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का अभियान शुरू किया है. इसके तहत समिति के सदस्यों ने बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा की प्रधानाध्यापिका जे एडविन व सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:01 PM

स्कूलों में 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्णय संवाददाता रांची केंद्रीय सरना समिति ने अच्छे स्कूलों में 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का अभियान शुरू किया है. इसके तहत समिति के सदस्यों ने बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा की प्रधानाध्यापिका जे एडविन व सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल, कुसई की शिक्षिका प्रीति कुमारी से बातचीत की. जे एडविन ने कहा कि विद्यालय में 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों के नामांकन का प्रावधान है, लेकिन ऐसे आदिवासी परिवारों के बच्चे नामांकन के लिए नहीं आते. यदि आयेंगे, तो उनका नामांकन किया जायेगा. सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल की प्राचार्य अनुपस्थित थीं. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी हो या गैर आदिवासी परिवार, अपने बच्चों का दाखिला अच्छे स्कूलों में अवश्य करायें. सभी स्कूलों में एडमिशन फॉर्म मिल रहे हैं. समिति द्वारा पूरे जिले में उनके नामांकन के लिए अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में महासचिव सत्यनारायण लकड़ा, शंकर सुरेश उरांव, पार्षद लक्ष्मण कच्छप,बाना मुंडा, पुतुल तिर्की, रीता कच्छप, सरिता मिंज, पूनम कच्छप, नमिति कच्छप, हीरा कच्छप, पुतुल लोहरा, फूलमनी उरांव, सुनीतो मरांडी व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version