एक्सआइएसएस के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली.. दो समाचार
फोटो राज संवाददाता रांची एक्सआइएसएस के विद्यार्थियों ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. लोगों को मतदान के अधिकार व इसके महत्व से अवगत कराया. एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. इसमें मतदान के प्रति लोगों के वर्तमान नजरिये का चित्रण किया गया. यह अभियान एक्सआइएसएस के सहायक निदेशक फादर रंजीत पास्कल टोप्पो […]
फोटो राज संवाददाता रांची एक्सआइएसएस के विद्यार्थियों ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. लोगों को मतदान के अधिकार व इसके महत्व से अवगत कराया. एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. इसमें मतदान के प्रति लोगों के वर्तमान नजरिये का चित्रण किया गया. यह अभियान एक्सआइएसएस के सहायक निदेशक फादर रंजीत पास्कल टोप्पो के निर्देशन में चलाया गया. मौके पर मितेश कनोजिया, नेलसन चाको, अरिजीत, पवन, अमर, मनीष,जगशीश, जीजो, अनिल, जितिद, सोहैल, अक्षय रक्षित, अखिलेश, अलीशा, निधि व अन्य शामिल थे. होली होम स्कूल की रैली रांची. होली होम स्कूल, डोरेया टोली के शिक्षकों व छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस क्रम में होटवासी, टुंडुल, डोरेया टोली, कुदलोंग, बालालौंग व अन्य जगहों पर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. अभियान का नेतृत्व कुदलौंग की मुखिया मंजू लिंडा व प्राचार्य फागू महतो ने किया.