तीन दिन बंद रहेंगे बैंक !
रांची : अगले सप्ताह रांची जिला स्थित बैंक तीन दिन बंद रह सकते हैं. रविवार को बैंकों में अवकाश होता है. मंगलवार को रांची के अलावा कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली में चुनाव है. ज्यादातर बैंककर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. उन्हें माइक्रोऑब्जर्वर के रूप में एक दिन पहले ही चुनावी क्षेत्र में […]
रांची : अगले सप्ताह रांची जिला स्थित बैंक तीन दिन बंद रह सकते हैं. रविवार को बैंकों में अवकाश होता है. मंगलवार को रांची के अलावा कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली में चुनाव है. ज्यादातर बैंककर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. उन्हें माइक्रोऑब्जर्वर के रूप में एक दिन पहले ही चुनावी क्षेत्र में भेजा जायेगा. इस कारण बैंकों में स्टॉफ की कमी होगी. इस का असर बैंकिंग कार्यों पर पड़ेगा और सोमवार को कई बैंक शाखाओं में ताले लटके मिल सकते हैं. इसके बाद बुधवार को भी बैंकों में सामान्य कामकाज संभव नहीं हो पायेगा.