हांगकांग : प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने किया सरेंडर
बिखर रहा आंदोलनहांगकांग. हांगकांग में प्रदर्शनों को सरकार द्वारा गैरकानूनी घोषित किये जाने के बाद प्रदर्शन शुरू करनेवाले बेनी ताइ, चान किन-मैन और रेवरेंड चु यिउ-मिंग ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. इससे पूर्व, हिंसा की आशंका के मद्देनजर उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे एशिया फाइनेंशियल सेंटर को खाली कर दें. वहीं, छात्र […]
बिखर रहा आंदोलनहांगकांग. हांगकांग में प्रदर्शनों को सरकार द्वारा गैरकानूनी घोषित किये जाने के बाद प्रदर्शन शुरू करनेवाले बेनी ताइ, चान किन-मैन और रेवरेंड चु यिउ-मिंग ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. इससे पूर्व, हिंसा की आशंका के मद्देनजर उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे एशिया फाइनेंशियल सेंटर को खाली कर दें. वहीं, छात्र नेता जोशुआ वोंग ने अपने समर्थकों से एक बार फिर एकजुट होने की अपील की. चीन समर्थक गुटों ने ताइ, चान और यिउ-मिंग की कड़ी आलोचना की है. तीनों नेता हांगकांग के पूर्व कैथोलिक बिशप कार्डिनल जोसेफ जेन (82) के साथ आत्मसमर्पण करने पहुंचे. तीनों ने थाने में व्यक्तिगत सूचनाएं दर्ज करायीं और पुलिस ने बिना कोई मामला दर्ज किये उन्हें रिहा कर दिया. पुलिस ने बताया कि 33 से 82 वर्ष तक की उम्र के 24 लोगों ने सरेंडर किया है, जो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे. पुलिस इनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर आगे की जांच करेगी. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अक्तूबर के पहले सप्ताह से हांगकांग में लोकतंत्र की स्थापना की मांग करते हुए एक लाख से अधिक प्रदर्शनकारियों ने सड़क और सरकारी कार्यालयों को लंबे अरसे तक ठप कर रखा था. अब यह आंदोलन बिखरने लगा है.