कर्नाटक बैंक की रांची शाखा नये परिसर में
रांची : कर्नाटक बैंक लिमिटेड की रांची शाखा को नये परिसर में शिफ्ट किया गया. क्लब रोड स्थित करनी हाइट्स में इसका उदघाटन चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने किया. साथ ही एटीएम का भी उदघाटन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जैन भूषण ने इस अवसर पर कहा कि यह बेहतर स्थान है. कर्नाटक […]
रांची : कर्नाटक बैंक लिमिटेड की रांची शाखा को नये परिसर में शिफ्ट किया गया. क्लब रोड स्थित करनी हाइट्स में इसका उदघाटन चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने किया. साथ ही एटीएम का भी उदघाटन किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जैन भूषण ने इस अवसर पर कहा कि यह बेहतर स्थान है. कर्नाटक बैंक के महाप्रबंधक राघवेंद्र भट ने कहा कि यहां लोगों को समूचित बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. कार्यक्रम में पुष्पा भुवालका, राजकुमार, डॉ नागराज, शाखा प्रबंधक गौरव मित्तल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.