दो बीएलओ को शो कॉज जारी
रांची : एसडीओ अमित कुमार ने 63-रांची विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 237 व 280 के दो बीएलओ को शो-कॉज जारी किया है. ये बीएलओ रबिया खातून व परमहंस कुमार सिंह हैं. जानकारी के अनुसार इन दोनों बीएलओ द्वारा सही तरीके से मतदाता परची का वितरण नहीं किया गया है. साथ ही कार्यालय को भी […]
रांची : एसडीओ अमित कुमार ने 63-रांची विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 237 व 280 के दो बीएलओ को शो-कॉज जारी किया है. ये बीएलओ रबिया खातून व परमहंस कुमार सिंह हैं. जानकारी के अनुसार इन दोनों बीएलओ द्वारा सही तरीके से मतदाता परची का वितरण नहीं किया गया है. साथ ही कार्यालय को भी प्रतिवेदन नही भेज रहे हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ अमित कुमार ने उक्त कार्रवाई की है. इन दोनों बीएलओ को दो घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो इन्हें निलंबित कर दिया जायेगा.