संजय सिन्हा के खिलाफ न्यायालय से इश्तिहार लेगी निगरानी

रांची . जरेडा में सोलर लाइट खरीद मामले में करोड़ों की गड़बड़ी में शामिल जरेडा के पूर्व डॉयरेक्टर संजय सिन्हा सहित अन्य के खिलाफ निगरानी न्यायालय से इश्तिहार लेगी. इसके लिए बुधवार को निगरानी ने न्यायालय में आवेदन दिया है. उल्लेखनीय है कि सोलर लाइट खरीद में हुई गड़बड़ी मामले में सोलर लाइट आपूर्ति करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:02 PM

रांची . जरेडा में सोलर लाइट खरीद मामले में करोड़ों की गड़बड़ी में शामिल जरेडा के पूर्व डॉयरेक्टर संजय सिन्हा सहित अन्य के खिलाफ निगरानी न्यायालय से इश्तिहार लेगी. इसके लिए बुधवार को निगरानी ने न्यायालय में आवेदन दिया है. उल्लेखनीय है कि सोलर लाइट खरीद में हुई गड़बड़ी मामले में सोलर लाइट आपूर्ति करने वाली कंपनी के सत्येन कस्तूरी, एएन विजय राघवन, जरेडा के तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी विमलेंदु कुमार राय और जरेडा के एक अन्य तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी प्रकाश कुमार शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के वारंट जारी है. गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसी वजह से निगरानी के अधिकारियों ने न्यायालय से इश्तिहार लेने का निर्णय लिया है, ताकि फरार रहने पर बाद में सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version