‘इनमार्को इनावेशन-2014’ 11 से

मुंबई. तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समुद्री तकनीकी सम्मेलन व प्रदर्शनी ‘इनमार्को इनावेशन-2014’ मुंबई में आगामी 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित किया गया है. ‘इनोवेशन फॉर मेरीटाइम सस्टेनाबिलिटी’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन के उदघाटन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी होंगे. सम्मेलन का आयोजन मेरीन इंजीनियरिंग इंडिया व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 11:01 PM

मुंबई. तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समुद्री तकनीकी सम्मेलन व प्रदर्शनी ‘इनमार्को इनावेशन-2014’ मुंबई में आगामी 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित किया गया है. ‘इनोवेशन फॉर मेरीटाइम सस्टेनाबिलिटी’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन के उदघाटन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी होंगे. सम्मेलन का आयोजन मेरीन इंजीनियरिंग इंडिया व इंस्टीच्यूशन ऑफ नेवल आर्किटेक्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इस तरह का आयोजन प्रति चार वर्ष पर किया जाता है. इस बार प्रदर्शनी में सीआइआइ सह-मेजबान की भूमिका में होगी, जिसका नाम ‘शिपिंग एंड मेरीटाइम एक्सपो 2014’ होगा. सम्मेलन में मुख्य अतिथि चीफ ऑफ नेवल स्टाफ आरके धवन होंगे. सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ जहाज निर्माण, नौ परिवहन, आनुषंगिक, विकास, सुरक्षा, तकनीक और श्रमशक्ति आदि पर वक्तव्य देंगे.

Next Article

Exit mobile version