गोपालकृष्णन देंगे आइआइटी मद्रास को अनुदान
नयी दिल्ली. इंफोसिस टेक्नोलाजीज के सह..संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन ने आइआइटी मद्रास में कंप्यूटेशनल ब्रेन रिसर्च (कंप्यूटर मस्तिष्क अनुसंधान) के लिए 10-10 करोड़ रुपये की तीन पीठों की स्थापना के लिए अनुदान की घोषणा की है. इनमें से प्रोफेसर एचएन महाबाला के नाम पर पहली अनुसंधान पीठ का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर […]
नयी दिल्ली. इंफोसिस टेक्नोलाजीज के सह..संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन ने आइआइटी मद्रास में कंप्यूटेशनल ब्रेन रिसर्च (कंप्यूटर मस्तिष्क अनुसंधान) के लिए 10-10 करोड़ रुपये की तीन पीठों की स्थापना के लिए अनुदान की घोषणा की है. इनमें से प्रोफेसर एचएन महाबाला के नाम पर पहली अनुसंधान पीठ का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर गोपालकृष्णन व इसी संस्थान से सेवानिवृत्त हुए प्रोफेसर महाबाला मौजूद थे. इस अनुसंधान पीठ के लिए प्रथम नियुक्ति कर दी गयी है और इसके लिए न्यूयॉर्क की कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैबोरेटरी के प्रधान अन्वेषक डा पार्थ मित्रा चुने गये हैं.