कोयला खदानों की पारदर्शी ई नीलामी होगी

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने कहा है कि बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति के लिए खदानों की पारदर्शी ई नीलामी होगी. लोकसभा में आनंदराव आडसुल और अधलराव पाटील शिवाजीराव के प्रश्न के उत्तर में बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि विद्युत उत्पादन के लिए बिजली क्षेत्र में निवेश के लिए निजी क्षेत्र को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 3:01 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने कहा है कि बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति के लिए खदानों की पारदर्शी ई नीलामी होगी. लोकसभा में आनंदराव आडसुल और अधलराव पाटील शिवाजीराव के प्रश्न के उत्तर में बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि विद्युत उत्पादन के लिए बिजली क्षेत्र में निवेश के लिए निजी क्षेत्र को कई विकल्प उपलब्ध हैं. इसमें डिजाइन-निर्माण-वित्त-परिचालन-हस्तांतरण (डीबीएफओटी) और निर्माण-परिचालन-हस्तांतरण (बीओटी) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र ने बिजली की खरीद के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों और मॉडल बोली दस्तावेजों को अधिसूचित किया है. बिजली क्षेत्र में 11वीं पंचवर्षीय योजना में निजी क्षेत्र का निवेश 2,83,805 करोड़ और 12वीं योजना के पहले दो वर्षों में 1,17,999 करोड़ रुपये रहा.कोटपुरानी नीतियों के कारण न गैस है, न कोयला. बिजली संयंत्र हैं, लेकिन चलाने के लिए कोयला नहीं है. हमने कुछ पहल की है, ताकि गैस उत्पादन हो. कोयला क्षेत्र में हुई गड़बडि़यों के कारण उत्पादन बंद है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में हम पारदर्शी ढंग से कोयला खदान की ई नीलामी करेंगे, जिससे कोयला उत्पादन में सुधार हो और संयंत्रों को कोयला मिल सके.पीयूष गोयल, बिजली मंत्री

Next Article

Exit mobile version