खलारी में नहीं है चुनाव का उत्साह….ओके

डकरा . विधानसभा चुनाव को लेकर खलारी में कहीं कोई उत्साह नहीं दिख रहा है. खलारी प्रखंड कांके विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. प्रखंड की आबादी करीब दो लाख है, जिसमें 50 हजार वोटर हैं. सीसीएल कॉलोनी को छोड़ दिया जाये, तो कहीं भी बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधा मयस्सर नहीं है. प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 4:01 PM

डकरा . विधानसभा चुनाव को लेकर खलारी में कहीं कोई उत्साह नहीं दिख रहा है. खलारी प्रखंड कांके विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. प्रखंड की आबादी करीब दो लाख है, जिसमें 50 हजार वोटर हैं. सीसीएल कॉलोनी को छोड़ दिया जाये, तो कहीं भी बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधा मयस्सर नहीं है. प्रखंड कार्यालय भी पूरी तरह काम नहीं कर रहा है. स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर दो वर्ष पूर्व खलारी में बना अस्पताल आज तक चालू नहीं हो पाया. सड़कों की हालत और भी खराब है. जर्जर हो चुके बीजूपाड़ा-खलारी पथ पर आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं. प्रखंड में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है. सरकारी विद्यालयों की हालत खराब है, लेकिन राजनीतिक दल के लोग इस पर बात तक नहीं करते. चुनाव में किस पार्टी का कौन सा उम्मीदवार है, यह भी यहां के लोग जानना नहीं चाहते.

Next Article

Exit mobile version