यूपी में ट्रेन-स्कूल बस टक्कर, छह बच्चों की मौत
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार सुबह छह बजे एक मानवरहित क्रॉसिंग पर एक स्कूल बस आजमगढ़-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गयी. इसमें छह बच्चों की मौत हो गयी और 16 गंभीर रूप से घायल हो गये. नॉर्दर्न इस्टर्न रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में […]
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार सुबह छह बजे एक मानवरहित क्रॉसिंग पर एक स्कूल बस आजमगढ़-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गयी. इसमें छह बच्चों की मौत हो गयी और 16 गंभीर रूप से घायल हो गये. नॉर्दर्न इस्टर्न रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में बस का ड्राइवर भी घायल हो गया. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा का एलान किया है. वह मऊ जाकर मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे.