कंबल वितरण की तिथि तय
नगरऊंटारी (गढ़वा). पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह ने अपने पंचायत में कंबल वितरण के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है. निर्धारित तिथि के अनुसार कुसडंड़ पंचायत में पांच दिसंबर को, कोलझिंकी में छह दिसंबर तथा गरबांध पंचायत में आठ दिसंबर को सूयोग्य लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. पंचायत सचिव श्री सिंह ने बताया […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह ने अपने पंचायत में कंबल वितरण के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है. निर्धारित तिथि के अनुसार कुसडंड़ पंचायत में पांच दिसंबर को, कोलझिंकी में छह दिसंबर तथा गरबांध पंचायत में आठ दिसंबर को सूयोग्य लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. पंचायत सचिव श्री सिंह ने बताया कि वितरण मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य की उपस्थिति में पंचायत भवन में किया जायेगा.