गारू (लातेहार). प्रखंड के वफर वन क्षेत्र बारेसाढ़ के बधबोथवा नामक स्थान में ग्रामीण सुखचरण बृजिया (50) को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. मृतक पलामू जिले के भंडरिया प्रखंड के पोलपोल गांव का रहने वाला था. वह बारेसाढ़ थाना के लाटू गांव में विगत कई वर्षों से भादे कोरवा के यहां चरवाही का काम करता था. इस संबंध में रेंजर भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक पत्नी फुलमतिया देवी के साथ बारेसाढ़ गया था. लौटने के क्रम में उसका सामना कंपार्टमेंट सात के बधबोथवा स्थान में जंगली हाथी से हो गया. जिससे वह घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी बुधवार की शाम ग्रामीणों ने रेंजर को दी. उन्होंने बताया कि मामले की प्राथमिकी बारेसाढ़ थाने में दर्ज की गयी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है. रेंजर श्री सिंह ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही.
ओके- जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचला, मौत
गारू (लातेहार). प्रखंड के वफर वन क्षेत्र बारेसाढ़ के बधबोथवा नामक स्थान में ग्रामीण सुखचरण बृजिया (50) को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. मृतक पलामू जिले के भंडरिया प्रखंड के पोलपोल गांव का रहने वाला था. वह बारेसाढ़ थाना के लाटू गांव में विगत कई वर्षों से भादे कोरवा के यहां चरवाही का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है