profilePicture

बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया

बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने सिंदुवारी, डाडी, जुगरा, चेपाखुर्द, चेपाकला, डाडीकला सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने कहा कि 35 वर्षों तक सीपीआइ, भाजपा और कांग्रेस ने बड़कागांव विधानसभा में शासन किया. लेकिन सड़क, बिजली, का साधन मुहैया नहीं करा पायी. इन समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:01 PM

बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने सिंदुवारी, डाडी, जुगरा, चेपाखुर्द, चेपाकला, डाडीकला सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी दीपक कुमार दास ने कहा कि 35 वर्षों तक सीपीआइ, भाजपा और कांग्रेस ने बड़कागांव विधानसभा में शासन किया. लेकिन सड़क, बिजली, का साधन मुहैया नहीं करा पायी. इन समस्याओं को दूर करने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं. जनसंपर्क में गणेश राम, नंदकिशोर दास, दिनेश कुमार दास, करमदेव राम, राजेंद्र राम, मीरा देवी, सरजू राम, इलियास अंसारी, सेवालाल साव, दीपक महतो, देवनाथ महतो, बाबूलाल साव, चंद्रिका मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version