इक्फाई विवि में तीन नये कोर्स शुरू

तसवीर सुनील ने ली हैलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड में शैक्षणिक वर्ष 2015 के लिए तीन नये कोर्स की लांचिंग की गयी. इक्फाई झारखंड के वाइस चांसलर प्रो ओआरएस राव ने बताया कि इन कोर्स में बी कॉम (ऑनर्स) इन बैंकिंग/फाइनेंशियल सर्विसेस/इंश्योरेंस, बीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस तथा डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी शामिल है. प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:01 PM

तसवीर सुनील ने ली हैलाइफ रिपोर्टर @ रांचीइक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड में शैक्षणिक वर्ष 2015 के लिए तीन नये कोर्स की लांचिंग की गयी. इक्फाई झारखंड के वाइस चांसलर प्रो ओआरएस राव ने बताया कि इन कोर्स में बी कॉम (ऑनर्स) इन बैंकिंग/फाइनेंशियल सर्विसेस/इंश्योरेंस, बीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस तथा डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी शामिल है. प्रो राव ने बताया कि ये कोर्स बाजार में जरूरतों के मुताबिक बनाये गये हैं. बीकॉम ऑनर्स इन बैंकिंग के कोर्स के बाद विद्यार्थियों को बैंक व फाइनांस से संबंधित क्षेत्रों में काम करने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में दो लाख बैंककर्मी रिटायर होंगे. इनकी जगह पर नयी नियुक्तियां होंगी. इसलिए बैंकिंग सेक्टर में काफी अवसर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा आने वाले समय में ई कॉमर्स से संबंधित क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे. विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे अन्य कोर्स भी रोजगारपरक हैं. प्रो राव ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार बाजार सर्वेक्षण के मुताबिक अपने पाठ्यक्रमों को अपग्रेड करता रहता है. उन्होंने कहा कि सभी कोर्स में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराया जाता है. इससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान भी मिलता है. जनवरी से नये कैंपस में शुरू होगी पढ़ाईप्रो राव ने बताया कि दलादली में इक्फाई विश्वविद्यालय के नये कैंपस का निर्माण तेजी से हो रहा है. ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर तैयार है. जनवरी से नये कैंपस में पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. नये कैंपस में ज्यादा जगह है जहां शिक्षण कार्य में और सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version