रोड में गिट्टी बालू गिराया,जाम की स्थिति

फोटो राज वर्मा देंगेरांची. कर्बला चौक स्थित आजाद हाइ स्कूल के समीप रोड पर गिट्टी बालू गिरा कर निर्माण कार्य किये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रोड के आधे भाग में निर्माण सामग्री रखे होने से रोड संकीर्ण हो गया है. चुनाव कार्य के लिए अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:01 PM

फोटो राज वर्मा देंगेरांची. कर्बला चौक स्थित आजाद हाइ स्कूल के समीप रोड पर गिट्टी बालू गिरा कर निर्माण कार्य किये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रोड के आधे भाग में निर्माण सामग्री रखे होने से रोड संकीर्ण हो गया है. चुनाव कार्य के लिए अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को आजाद हाई स्कूल में ठहराया गया है. इसके कारण वहां पर बड़े वाहन खड़े होते हैं. इससे हमेशा वहां जाम की स्थिति बनी रहती है. स्कूल,कॉलेज व ऑफिस आते जाते समय लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. विद्यार्थियों व ऑफिस जाने वाले लोगों को अपने गंतव्य पर पहुुंचने मंे देर होती है. आसपास के लोगों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन को रोड पर गिट्टी बालू गिरे होने के संबंध में सूचित किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे भवन निर्माण सामग्री रोड पर गिरानेवाले ठेकेदार का मनोबल बढ़ गया है. कोट::::: रोड पर भवन निर्माण सामग्री गिराना गलत है, यदि इससे यातायात बाधित हो रहा है तो नगर निगम की टीम उन स्थानों का निरीक्षण करेगी. निर्माण सामग्री गिरानेवाले व्यक्ति से जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही निर्माण सामग्री भी जब्त की जायेगी. मनोज कुमार, सीइओ नगर निगम

Next Article

Exit mobile version