राय बस्ती में महिला की हत्या…..ओके

तस्वीर 01 घर में पड़ा रेणु देवी के शव 02 कमरे में बिखरे सामाऩ03 घर के बाहर जुटे ग्रामीणों की भीड़-33 हजार रुपये नकद समेत 70 हजार की संपत्ति लूटी-गला घोंट कर हत्या की आशंका पिपरवार. खलारी थाना क्षेत्र के राय बस्ती शांति मुहल्ला में अपराधियों ने एक घर से नकदी समेत 70 हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:01 PM

तस्वीर 01 घर में पड़ा रेणु देवी के शव 02 कमरे में बिखरे सामाऩ03 घर के बाहर जुटे ग्रामीणों की भीड़-33 हजार रुपये नकद समेत 70 हजार की संपत्ति लूटी-गला घोंट कर हत्या की आशंका पिपरवार. खलारी थाना क्षेत्र के राय बस्ती शांति मुहल्ला में अपराधियों ने एक घर से नकदी समेत 70 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. साथ ही विरोध करने पर रेणु देवी की (40) हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम 7.30 बजे की बतायी जाती है. जिस वक्त घटना हुई रेणु देवी घर पर अकेली थी. उनके पति व दो बेटियां राय बाजार स्थित अपनी चाउमिन की दुकान पर थे. अपराधी अपने साथ 33 हजार रुपये नकद, सोने की नथिया, टॉप्स, अंगूठी ,चांदी की पायल समेत अन्य सामान ले गये हैं. गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंचे खलारी थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने गला घोंट कर रेणु देवी की हत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. इधर, पुलिस इंस्पेक्टर आरके रमण ने घटना को संदिग्ध बताया है.

Next Article

Exit mobile version