यूएनडीपी की टीम ने ली जलापूर्ति योजना की जानकारी ….ओके

तस्वीर 06 यूएनडीपी की टीम राय फिल्ट्रेशन प्लांट में पिपरवार. पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के पूर्व कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह के साथ यूएनडीपी (यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम), दिल्ली की टीम गुरुवार को राय पहंुची. इस दौरान टीम ने राय बाजार में संचालित जलापूर्ति योजना का मुआयना किया. यूएनडीपी की रूहानी कौर ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:01 PM

तस्वीर 06 यूएनडीपी की टीम राय फिल्ट्रेशन प्लांट में पिपरवार. पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के पूर्व कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह के साथ यूएनडीपी (यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम), दिल्ली की टीम गुरुवार को राय पहंुची. इस दौरान टीम ने राय बाजार में संचालित जलापूर्ति योजना का मुआयना किया. यूएनडीपी की रूहानी कौर ने बताया कि ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता पर शोध के सिलसिले में वे लोग यहां आये हैं. टीम के सदस्यों ने जलापूर्ति योजना संचालित करनेवाली जल सहिया समूह की सदस्यों से मुलाकात कर विस्तार से जानकारी ली. यूएनडीपी टीम के साथ विभाग के एसडीओ शमशाद आलम, जेइ रमेश प्रसाद सिंह, स्टेट को-ऑर्डिनेटर मैनी बारला, जिला को-ऑर्डिनेटर राजेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, राय पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, चमन महतो, गंुडेश मुंडा, राजेश महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version