योग व प्राणायाम से होने वाले लाभ के बारे मेंे बताया गया
-15 दिवसीय सर्वरोग निवारण योग शिविर का समापन-रोगों के बारे में सलाह व दवा भी बतायी गयीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीभारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति व महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवंबर से आरंभ हुए सर्वरोग निवारण योग शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. शिविर दुर्गा बाटी में आयोजित किया गया था. […]
-15 दिवसीय सर्वरोग निवारण योग शिविर का समापन-रोगों के बारे में सलाह व दवा भी बतायी गयीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीभारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति व महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवंबर से आरंभ हुए सर्वरोग निवारण योग शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. शिविर दुर्गा बाटी में आयोजित किया गया था. इसमें सभी रोगों से संबंधित योग व प्राणायाम से होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया. योग शिविर में पतंजलि योग पीठ रांची के प्रशिक्षित आयुर्वेद डॉ संजय ने सभी रोगों के बारे में नि:शुल्क सलाह दी. साथ ही दवा भी उपलब्ध करायी गयी. शिविर में शहर के सैकड़ों लोग आये और सलाह ली. शहर के सभी वार्डों, पंचायतों व गांव में भी शिविर लगाया जायेगा. इस आयोजन में संजय, ईश्वरचंद्र, वरिष्ठ योग शिक्षक लाला लक्ष्मी लाल, भारत स्वाभिमान के प्रभारी गोपाल घोष, पतंजलि योग समिति के प्रभारी गंगा प्रसाद राय, महिला पतंजलि प्रभारी सपना, मंडल प्रभारी रंजना, राज्य किसान प्रभारी करम, योग शिक्षक सनातन, बीसी सुभद्रा, बीसी डॉ वैंकटेश पांडेय, एस के मजूमदार, मनोज झा, राहुल, बीएन प्रसाद, शिवजी, दुर्गाबाटी के अध्यक्ष ज्योर्तिमय चौधरी, गोपाल भट्टाचार्य व परितोष गुहा ने सराहनीय भूमिका निभायी.