पांचा और आनंदी में भाजपा का दौरा
रांची. भाजपा का अभियान गुरुवार को खिजरी विधानसभा में जारी रहा. ओरमांझी प्रमुख चंपा देवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के पांचा, रोला, आनंदी, झिरी और ओरमांझी का दौरा किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. चंपा देवी में इस दौरान कई गांवों […]
रांची. भाजपा का अभियान गुरुवार को खिजरी विधानसभा में जारी रहा. ओरमांझी प्रमुख चंपा देवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के पांचा, रोला, आनंदी, झिरी और ओरमांझी का दौरा किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. चंपा देवी में इस दौरान कई गांवों में सभा भी की. उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य में स्थिर सरकार दे सकती है. बहुमत वाली सरकार से ही राज्य का विकास संभव है. इस मौके पर शैलेंद्र मिश्रा, खालिक खान, प्रकाश चौधरी, विरेंद्र प्रसाद, कविता चौधरी, बबीता देवी, नागेश्वर महतो व सज्जाद अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.