उम्मीद है कि आनेवाली सरकार बेहतर काम करेगी

सूरज सिंह, व्यवसायीविकास के लिए संसाधन आवश्यक होता है, लेकिन इसके साथ दृढ़ इच्छाशक्ति भी आवश्यक होती है. अब तक की सरकारों में किसी के पास विकास करने की इच्छाशक्ति का अभाव रहा है. राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हुआ है. राज्य हित में उन संसाधनों का उपयोग हुआ ही नहीं. झारखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:01 PM

सूरज सिंह, व्यवसायीविकास के लिए संसाधन आवश्यक होता है, लेकिन इसके साथ दृढ़ इच्छाशक्ति भी आवश्यक होती है. अब तक की सरकारों में किसी के पास विकास करने की इच्छाशक्ति का अभाव रहा है. राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हुआ है. राज्य हित में उन संसाधनों का उपयोग हुआ ही नहीं. झारखंड में जितने तरह के संसाधन उपलब्ध हैं, इसमें कई तरह के उद्योग लगाये जा सकते थे. पर्यटन को यहां उद्योग के रूप में विकसित किया जा सकता था. बीते 14 सालों की सरकारों के कार्यकलाप ने राज्य की जनता को छला है. यहां बेरोजगारी की समस्या काफी है. यही वजह है कि लोग बड़ी संख्या में दूसरे राज्य में काम की तलाश में जाने को विवश हैं. एक बार फिर नयी सरकार आ रही है. हर बार की तरह इस बार भी हमारी उम्मीद है कि आने वाली सरकार राज्य हित में काम करे. राज्य का विकास अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. नयी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल के अलावा रोजगार सृजन की दिशा में विकास पर जोर दे. हमारे राज्य में लड़कियों और महिलाओं की स्थिति दयनीय है. उनके उत्थान में काम करने की आवश्यकता है. राज्य में कुटीर व लघु उद्योगों को बढ़ाने से भी रोजगार के रास्ते खुलेंगे.

Next Article

Exit mobile version