अपहृत किशोरी के परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पीटा
रांची : बरियातू के सत्तार कॉलोनी निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी मो अख्तर को उनके परिजनों ने स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक के समीप पकड़ा. इसके बाद जम कर पिटाई की और चुटिया थाना के हवाले कर दिया. बरियातू थाना का मामला होने के कारण चुटिया पुलिस ने युवक को बरियातू थाना भेज […]
रांची : बरियातू के सत्तार कॉलोनी निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी मो अख्तर को उनके परिजनों ने स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक के समीप पकड़ा. इसके बाद जम कर पिटाई की और चुटिया थाना के हवाले कर दिया. बरियातू थाना का मामला होने के कारण चुटिया पुलिस ने युवक को बरियातू थाना भेज दिया. वहां काफी संख्या में किशोरी के परिजन पहुंचे और युवक को उनके हवाले करने की जिद करते हुए हंगामा करने लगे. बरियातू पुलिस के समझाने के बाद वे शांत हुए. फिलहाल, किशोरी का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पायी है.
बताया जाता है कि दो दिन पहले किशोरी का अपहरण हुआ था. परिजनों को शक था कि डोरंडा के लाइन मुहल्ला निवासी मो अख्तर ने अपहरण किया है. गुरुवार शाम सात बजे मो अख्तर पटेल चौक के पास घूम रहा था. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी और चुटिया पुलिस को सौंप दिया. परिजनों का कहना है कि आरोपी ने लड़की को हिंदपीढ़ी में कहीं छिपा कर रखा है. कड़ाई से पूछताछ पर वह सच बता देगा.