बैंकों में हड़ताल से परेशानी
2600 शाखाओं में काम रहा ठप रांची : राज्यभर के बैंककर्मी गुरुवार को हड़ताल पर रहे. राज्य की 2600 से ज्यादा बैंक शाखाओं में कामकाज नहीं हुआ. लगभग 25 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. निजी बैंकों पर भी ताले लटके रहे. साथ ही दोपहर तक कई एटीएम भी बंद रहे. शाम को ज्यादातर […]
2600 शाखाओं में काम रहा ठप
रांची : राज्यभर के बैंककर्मी गुरुवार को हड़ताल पर रहे. राज्य की 2600 से ज्यादा बैंक शाखाओं में कामकाज नहीं हुआ. लगभग 25 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. निजी बैंकों पर भी ताले लटके रहे. साथ ही दोपहर तक कई एटीएम भी बंद रहे.
शाम को ज्यादातर एटीएम खुले. एक दिन की हड़ताल से 150 करोड़ रुपये के कारोबार के प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
रांची क्लियरिंग हाउस में भी लगभग 10 हजार चेक फंसे रह गये. बैंकों में कोई भी बैंकिंग कार्य नहीं हो पाया. आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खास कर व्यापारियों को दिक्कत रही. चुनाव कार्य के कारण वैसे भी बैंकिंग कार्यो पर खासा असर पड़ रहा है. इस बीच एक दिन की हड़ताल से लोगों की समस्या और बढ़ गयी.
इसके अलावा अगले सप्ताह भी शुरुआती तीन दिन भी कामकाज प्रभावित रहने का अनुमान है. मंगलवार को मतदान होने के कारण बैंक बंद ही रहेंगे. इससे एक दिन पहले और एक दिन बाद भी चुनावी डय़ूटी के कारण बैंकों में कामकाज ठप रहने की संभावना जतायी जा रही है. हड़ताल के बीच ऑनलाइन बैंकिंग व्यापारियों के लिए सहायक बनी. ऑनलाइन बैंकिंग का फंड ट्रांसफर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया.