91 हजार घूस लेते रेलवे का इंजीनियर गिरफ्तार

रांची : सीबीआइ ने रेलवे के सीनियर इंजीनियर लक्ष्मीकांत शर्मा को 91 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह सैदुल्लाह नामक ठेकेदार का बिल बनाने के लिए घूस ले रहा था. मेसर्स अनवर शमीम के सैदुल्लाह ने रांची सीबीआइ (एसीबी) से शिकायत की थी कि साउथ इस्टर्न रेलवे के इंजीनियर उसका बिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 3:49 AM
रांची : सीबीआइ ने रेलवे के सीनियर इंजीनियर लक्ष्मीकांत शर्मा को 91 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह सैदुल्लाह नामक ठेकेदार का बिल बनाने के लिए घूस ले रहा था. मेसर्स अनवर शमीम के सैदुल्लाह ने रांची सीबीआइ (एसीबी) से शिकायत की थी कि साउथ इस्टर्न रेलवे के इंजीनियर उसका बिल बनाने के लिए 91 हजार घूस मांग रहे हैं.
काम पूरा होने के बावजूद बड़ा जामदा के सीनियर इंजीनियर मेजरमेंट बुक नहीं तैयार कर रहे हैं . इसके लिए पैसों की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को सीबीआइ अधिकारी सुधीर कुमार और सतीश चंद झा ने इंजीनियर को उसके घर से ही घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उसे रांची लाया जा रहा है. शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा.