अमेरिका में ‘आप’की एक थाली तीन लाख की

एजेंसियां, नयी दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) बेशक अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा को फंडिंग अभियान से अलग बता रही है, लेकिन न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड के लिए खाना खायेंगे. हर प्लेट की कीमत भी पांच हजार डॉलर रखी गयी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरविंद के दोस्तों ने एक डिनर पार्टी रखी है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 3:01 PM

एजेंसियां, नयी दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) बेशक अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा को फंडिंग अभियान से अलग बता रही है, लेकिन न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड के लिए खाना खायेंगे. हर प्लेट की कीमत भी पांच हजार डॉलर रखी गयी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरविंद के दोस्तों ने एक डिनर पार्टी रखी है. इसमें करीब साठ लोगों को बुलाया गया है. इससे मिलने वाली राशि सीधे केजरीवाल को नहीं मिलेगी. बल्कि’आप’ की अमेरिका विंग इसे पार्टी फंड में ऑनलाइन जमा करायेगी. इससे पारदर्शिता पर सवाल नहीं उठेगा. पार्टी को उम्मीद है कि डिनर से कम से कम 1.80 करोड़ रु पये जुट जायेंगे. केजरीवाल पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं. सबसे पहले वह दुबई पहुंचे हैं. दुबई में वह वर्ल्ड ब्रांड समिट में हिस्सा लेंगे. शनिवार को वह न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. वहां पर वे अपने आइआइटी के सहपाठियों और आप के समर्थकों से मिलेंगे. केजरीवाल न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर विभाग के छात्रों से बात भी करेंगे. अमेरिका से इतना ज्यादा पैसा जुटाने का लक्ष्य!दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तीस करोड़ रु पये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर और ब्रिटेन सहित कई देशों ऑन गिविंग टयूस-डे अभियान शुरू किया है. इसके तहत विदेशों में बसे करीब चार लाख भारतीयों को मेल भेजी गयी है. इसके अलावा पार्टी ने अपने तकरीबन दो लाख नियमित दानदाताओं को मेल भेज कर प्रत्येक से 1500 रु पये चंदे के तौर पर देने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version