थप्पड़ खाने के बाद से आहत है अभिनेत्रीएजेंसियां, मुंबईटीवी रिएलिटी शो के दौरान स्टेज पर एक शख्स द्वारा थप्पड़ मारे जाने से अभिनेत्री गौहर खान काफी आहत हैं. उनका यह दुख उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी साफ दिखा, जो गौहर ने रिएलिटी शो के सेट पर हुए थप्पड़ प्रकरण के बाद मीडिया के सामने अपनी बात रखने के लिए आयोजित की. प्रेस कांफ्रेंस में वह काफी अलग नजर आयीं. अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर गौहर प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान काफी भावुक दिखीं. इंडियाज रॉ स्टार के सेट पर हुए उस हादसे का दर्द गौहर की आंखों से साफ झलक रहा था. यह दर्द किसी सेलिब्रिटी का नहीं बल्किएक आम लड़की का था. उन्होंने सुरक्षा प्रणाली से लेकर मोरल पुलिसिंग पर कई सवाल भी उठाये.गौहर ने कहा, मुझे नहीं पता कि भगवान ने मुझे ही इस हादसे के लिए क्यों चुना? कोई व्यक्ति ऐसा क्यों करता है, क्या सिर्फइसलिए के हमारे देश की कानून व्यवस्था कामजोर है. उनका कहना था, हर समुदाय में परदा होता है, किसकी जिम्मेदारी है यह तय करना कि पर्दा कितना छोटा होना चाहिए या बड़ा? मैं पूछना चाहती हूं क्या किसी का हक बनता है ऐसे में किसी पर हाथ उठाने का? थप्पड़ मरने की वजह से गौहर के गाल पर सूजन भी आ गयी थी, दर्द के कारण गौहर रो पड़ी थीं. इन सब के बावजूद गौहर ने हिम्मत दिखाते हुए शो की शूटिंग पूरी की. गौहर ने कहा, मुझे अपने देश के कानून पर विश्वास है, मै चाहूंगी की कानून उस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दे, ताकि लोगों ऐसी हरकत करने से डरें.इस हादसे के बाद अब गौहर ने फैसला कर लिया है की वह भीड़ में ऑटोग्राफ और फैंस के साथ फोटो क्लिक करने से पहले दो बार सोचेंगी. वह अपनी सेफ्टी को लेकर स्ट्रक्टि हो गयी हैं और उन्होंने स्ट्रांग सिक्योरिटी हायर करने का फैसला भी कर लिया है.
BREAKING NEWS
ऑटोग्राफ देने से पहले सोचूंगी : गौहर
थप्पड़ खाने के बाद से आहत है अभिनेत्रीएजेंसियां, मुंबईटीवी रिएलिटी शो के दौरान स्टेज पर एक शख्स द्वारा थप्पड़ मारे जाने से अभिनेत्री गौहर खान काफी आहत हैं. उनका यह दुख उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी साफ दिखा, जो गौहर ने रिएलिटी शो के सेट पर हुए थप्पड़ प्रकरण के बाद मीडिया के सामने अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement