हिंदी के इस्तेमाल का कदम भाषाई दृढ़ता की अभिव्यक्ति : मृदुला सिन्हा

पणजी. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हिंदी भाषा का इस्तेमाल स्वागत योग्य कदम है. इसे भाषाई एवं सांस्कृतिक दृढ़ता की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जाना चाहिए. वह पांचवें गोवा कला एवं साहित्य उत्सव के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 5:01 PM

पणजी. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हिंदी भाषा का इस्तेमाल स्वागत योग्य कदम है. इसे भाषाई एवं सांस्कृतिक दृढ़ता की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जाना चाहिए. वह पांचवें गोवा कला एवं साहित्य उत्सव के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन किया, जिन्होंने सरकारी कामकाज के सभी स्तरों पर हिंदी के इस्तेमाल पर बल दिया है. ‘बदलते भारत : हिंदी की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान में सिन्हा ने कहा, ‘ऐसा निर्णय लिया गया, क्योंकि प्रधानमंत्री भारत को दूसरे देशों में जीवंत देखना चाहते हैं. और उसके लिए (ऐसे फैसले के लिए) साहस की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषाएं बच्चों को माता-पिता द्वारा बचपन से ही पढ़ायी जानी चाहिए. 11 से अधिक पुस्तकें लिख चुकीं मृदुला सिन्हा ने कहा, ‘जब मैं अंगरेजी में बोलती हूं, तो मेरा दिमाग काम करता है. जैसे ही मैं हिंदी बोलने लगती हूं, मेरा हृदय चल पड़ता है.’

Next Article

Exit mobile version