केरोसिन वितरण की व्यवस्था सुधारें : सुरेंद्र
5 मनिका 1- सुरेंद्र पासवानमनिका. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने मनिका में केरोसिन वितरण में सुधार की चेतावनी आपूर्तिकर्ता को दी है. कहा है कि डीलरों द्वारा टैंकर से ही कम केरोसिन देने कि शिकायत मिलती है़ जिससे कार्डधारियों को उचित मात्रा में तेल उपलब्ध नहीं हो पाता. उन्होंने बताया कि केरोसिन से यहां […]
5 मनिका 1- सुरेंद्र पासवानमनिका. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने मनिका में केरोसिन वितरण में सुधार की चेतावनी आपूर्तिकर्ता को दी है. कहा है कि डीलरों द्वारा टैंकर से ही कम केरोसिन देने कि शिकायत मिलती है़ जिससे कार्डधारियों को उचित मात्रा में तेल उपलब्ध नहीं हो पाता. उन्होंने बताया कि केरोसिन से यहां के कई क्रशर मशीन व ट्रैक्टर चलाये जा रहे हैं, लेकिन गरीबों को डीलर की दुकानों में कई चक्कर काटने के बाद भी केरोसिन नहीं मिल पाता है. उन्होंने टैंकर लेकर केरोसिन वितरण करने आये कर्मियों को चेतावनी दी कि अगली बार से यहां डीलरों को तेल की मापी कर ही वितरण करें. ऐसा नहीं होने पर तेल वितरण पर रोक लगायी जायेगी.