क्षेत्रीय व्यापार बढ़ाने का प्रयास जरूरी : पाक

अमृतसर. दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए पाकिस्तान के प्रमुख उद्योग संगठन ने कहा कि भारत के साथ व्यापार बढाने की हर संभव कोशिश की जानी चाहिए. लाहौर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष सैयद महमूद गजनवी ने कहा, पूरी दुनिया में व्यापारी लोग मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 6:01 PM

अमृतसर. दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए पाकिस्तान के प्रमुख उद्योग संगठन ने कहा कि भारत के साथ व्यापार बढाने की हर संभव कोशिश की जानी चाहिए. लाहौर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष सैयद महमूद गजनवी ने कहा, पूरी दुनिया में व्यापारी लोग मजबूत क्षेत्रीय व्यापार के लाभ उठाते हैं. पाकिस्तान और भारत स्वाभाविक व्यापार साझीदार हैं और अभी भी हम परस्पर वस्तु विनिमय और साझा एकरूपता के फल का स्वाद चखने से वंचित हैं. पीएचसीसीआइ के पंजाब समिति के सह-अध्यक्ष आरएस सचदेव ने कहा कि इससे पहले पीएचडी चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचसीसीआइ) ने पाकिस्तान से आये करीब 160 प्रतिनिधियों का स्वागत किया जो यहां पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय आयोजन ‘पीएचडी-पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो’ में भाग लेने आये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version