13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद को अंतिम विदाई

-वाई एच रमेश होंगे पाकुड़ के नये पुलिस अधीक्षक- रांची : पाकुड़ के दिवंगत पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार को आज झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी) परिसर में राज्यपाल सैयद अहमद और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अश्रुपूर्ण अंतिम बिदाई दी गई. अहमद ने डोरांडा में जेएपी परिसर में दिवंगत पुलिस अधिकारी की पत्नी […]

-वाई एच रमेश होंगे पाकुड़ के नये पुलिस अधीक्षक-
रांची : पाकुड़ के दिवंगत पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार को आज झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी) परिसर में राज्यपाल सैयद अहमद और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अश्रुपूर्ण अंतिम बिदाई दी गई. अहमद ने डोरांडा में जेएपी परिसर में दिवंगत पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनकी दो पुत्रियों को संत्वना दी.

मुख्य सचिव आर एस शर्मा, डीजीपी राजीव कुमार, राज्यपाल के दो सलाहकार मधुकर गुप्ता और आनंद शंकर और कई आईएएस एवं आईपीएस अधिकार वहां मौजूद थे. इसके बाद शव को पुरुलिया रोड स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां से उन्हें चर्च ले जाया गया और फिर दफनाया गया.

वाई एच रमेश होंगे पाकुड़ के नये पुलिस अधीक्षक

भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी वाई एच रमेश को पाकुड़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. गृह विभाग की अधिसूचना में बताया गया कि पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार के मंगलवार को नक्सली हमले में शहीद होने से रिक्त पद पर वाई एच रमेश को पदस्थापित किया गया है. वाई एच रमेश अब तक चतरा में टंडवा के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी :एसडीपीओ: के रुप में पदस्थ थे. रमेश ने अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह कल के हमले के लिए जिम्मेदार नक्सलियों को कानून की जद में लाएंगे.

नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे:राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल डा सैयद अहमद ने दुमका में कल पुलिसकर्मियों के काफिले पर हमले की घटना को नक्सलियों की कायराना हरकत बताते हुए इसकी भर्त्सना की और कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. राज्यपाल डा. सैयद अहमद ने कल के हमले में पांच पुलिसकर्मियों के साथ मारे गए पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार को डोरंडा में जैप मैदान में श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की यह शहादत जाया नहीं जायेगी. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को देश की राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना से राज्य के पुलिस बल का मनोबल कम नहीं होगा और वह दुगुने जोश से माओवादियों से निपटेंगे. राज्यपाल ने कहा कि हर हाल में पुलिस अधीक्षक के हमलावरों को पकड़ा जायेगा और उन्हें कानून के हवाले किया जायेगा.

नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे,केंद्र से सहयोग लेंगे:आनंद शंकर

झारखंड के राज्यपाल डा. सैयद अहमद के सलाहकार और गृह मंत्रलय के प्रभारी आनंद शंकर ने आज यहां घोषणा की कि दुमका में कल पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मियों पर हुए नक्सली हमले का पुलिस समुचित जवाब देगी और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी. आनंद शंकर ने आज यहां शहीद पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार को डोरंडा में जैप मैदान में श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से कहा कि नक्सलियों के लिए कोई कानून नहीं है लेकिन पुलिस कानून के दायरे में अपनी कार्रवाई सख्त ढंग से करेगी. उन्होंने हमले की घटना की जांच करने की भी बात कही.

शंकर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जरुरत होने पर केंद्र सरकार की भी मदद ली जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जायेगी. शंकर ने कहा, ‘‘हम हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं हैं. हम कार्रवाई के लिए मैदान में उतर गये हैं. पूरे इलाके में हमलावर नक्सलियों की जोरशोर से तलाश की जा रही है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें