पड़वा में लगा विधिक जागरूकता शिविर
पड़वा(पलामू). पड़वा प्रखंड परिसर में शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविर सह चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सा वाहन भी साथ में था. इस मौके पर पीएलए के चेयरमैन अवधेशनंदन ने कहा कि लोक अदालत में समझौता आपसी सहयोग से होता है. इसमें जो मामले का निष्पादन किया जाता है, उसका अपील भी […]
पड़वा(पलामू). पड़वा प्रखंड परिसर में शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविर सह चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सा वाहन भी साथ में था. इस मौके पर पीएलए के चेयरमैन अवधेशनंदन ने कहा कि लोक अदालत में समझौता आपसी सहयोग से होता है. इसमें जो मामले का निष्पादन किया जाता है, उसका अपील भी नहीं होता है. यह न्याय मिलने का स्थायी,सुलभ व सस्ता साधन है. श्री नंदन ने लोगों को कानून के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. चिकित्सा वाहन के चिकित्सक द्वारा लोगों को नि:शुल्क इलाज किया गया व दवा दी गयी. इस मौके पर युगल किशोर प्रसाद, सिद्धेश्वर सिंह, कपिल देव पाल, मिथिलेश कुमार, पीएलवी कर्ण कुमार थापा सहित कई लोग शामिल थे.