केंद्रीय कर्मचारी महासंघ का विरोध दिवस संपन्न
रांची. केंद्रीय कर्मचारी महासंघ की ओर से शुक्रवार को रांची में राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया. विभिन्न केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने करमटोली स्थित कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में सभा की. सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के पदाधिकारियों ने रेलवे, बीमा क्षेत्र, प्रतिरक्षा और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में विदेशी पूंजीनिवेश के केंद्र के फैसले […]
रांची. केंद्रीय कर्मचारी महासंघ की ओर से शुक्रवार को रांची में राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया. विभिन्न केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने करमटोली स्थित कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में सभा की. सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के पदाधिकारियों ने रेलवे, बीमा क्षेत्र, प्रतिरक्षा और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में विदेशी पूंजीनिवेश के केंद्र के फैसले को देश हित के विपरीत बताया. वक्ताओं ने इसे वापस लेने की मांग की. महासंघ के झारखंड राज्य कमेटी के अध्यक्ष डॉ सहदेव राम ने कहा कि केंद्र ने 50 प्रतिशत डीए को अभी तक मूल वेतन में जोड़ने तथा अंतरिम राहत की स्वीकृति नहीं दी है. केंद्रीय कर्मियों के लिए बोनस की रकम बढ़ाने की मांग भी की. सभा को महासचिव रंजन चौधरी, विवेक कुमार, नरेश यादव, संजय तिर्की, ललन यादव, सुनील कुमार, अमरनाथ प्रसाद, जीतेंद्र कुमार सिन्हा, सुरोजित मित्रा, शंकर सहाय, सुजाता टोप्पो, शंकर कुमार, भवेश कुमार गुप्ता, राजेश लकड़ा, बीडी पांडेय, जेबी सिंह, उमेश पांडेय, राजकुमार राम, सुखलाल, राजू राम समेत अन्य ने भी संबोधित किया.