टीपीसी टू के जोनल कमांडर की कमान अब छोटू को
मेदिनीनगर. टीपीसी टू के जोनल कमांडर रौशन की गिरफ्तारी के बाद अब जोनल कमांडर का कमान छोटू संभालेगा. जबकि एरिया कमांडर श्रवण को सबजोनल कमांडर बनाया गया है. रौशन की गिरफ्तारी संगठन के लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन इसके बाद भी संगठन अपने को खड़ा रखना चाहता है. इसके लिए यह सक्रियता के साथ […]
मेदिनीनगर. टीपीसी टू के जोनल कमांडर रौशन की गिरफ्तारी के बाद अब जोनल कमांडर का कमान छोटू संभालेगा. जबकि एरिया कमांडर श्रवण को सबजोनल कमांडर बनाया गया है. रौशन की गिरफ्तारी संगठन के लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन इसके बाद भी संगठन अपने को खड़ा रखना चाहता है. इसके लिए यह सक्रियता के साथ लगा है. टीपीसी टू के नये जोनल कमांडर छोटू ने कहा है कि उनलोगों का संगठन कोई गिरोह नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है. जो जनता के लिए संघर्ष करने का काम करता है. विचारधारा के साथ संगठन अपना काम करेगी. जब तक लोगों का समर्थन रहेगा, तब तक संगठन कार्य करेगा. मालूम हो कि टीपीसी के टूट से टीपीसी टू बना है. उसके बाद से यह संगठन काम कर रहा है. पहली बार रौशन पुलिस के हत्थे चढ़ा है.