बेसिक कांसेप्ट मजबूत करें

बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ के पद पर अंतिम रूप से चयनित दीपक राणा का कहना है कि सफलता के लिए टेबल पर किताबों की भीड़ लगाने से बेहतर है कि आप परीक्षा के सिलेबस की तैयारी तरीके से करें. नोट्स बनाना आवश्यक है, परंतु नोट्स की भीड़ लगाना पढ़ाई में भटकाव का कारण बनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:01 PM

बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ के पद पर अंतिम रूप से चयनित दीपक राणा का कहना है कि सफलता के लिए टेबल पर किताबों की भीड़ लगाने से बेहतर है कि आप परीक्षा के सिलेबस की तैयारी तरीके से करें. नोट्स बनाना आवश्यक है, परंतु नोट्स की भीड़ लगाना पढ़ाई में भटकाव का कारण बनता है. दीपक का कहना है कि मैंने स्नातक के अंतिम वर्ष में ही बैंकिंग को अपना लक्ष्य बनाया. बैंक की किसी भी परीक्षा के लिए समय प्रबंधन बहुत ही आवश्यक होता है. इसके अलावा तैयारी के लिए सर्वप्रथम अपने बेसिक कांसेप्ट को मजबूत करें. नियमित रूप से समसामायिकी घटनाओं पर पकड़ बनायें. इसके लिए अखबार, न्यूज मैगजीन, न्यूज चैनलों आदि का सहारा लें. पिछले सालों के दौरान पूछे गये सवालों को हल करें. साथ ध्यान रखें कि सवालों को परीक्षा में जितना समय मिलता है, उतने ही समय में हल करें. ग्रुप में पढ़ाई भी आपको सफलता दिलाती है.

Next Article

Exit mobile version