आवरण का रक्तदान व आइ केयर शिविर कल

फोटो हैरांची : आवरण होम प्लस रक्तदान और आई केयर को लेकर छह दिसंबर को जागरूकता अभियान चलायेगा. साथ ही सात दिसंबर को शिविर भी लगाया जायेगा. प्रतिष्ठान के संचालक मुरारीलाल अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए प्रभात फेरी निकाली जायेगी. यह रोस्पा टावर से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:01 PM

फोटो हैरांची : आवरण होम प्लस रक्तदान और आई केयर को लेकर छह दिसंबर को जागरूकता अभियान चलायेगा. साथ ही सात दिसंबर को शिविर भी लगाया जायेगा. प्रतिष्ठान के संचालक मुरारीलाल अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए प्रभात फेरी निकाली जायेगी. यह रोस्पा टावर से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक होते हुए वापस रोस्पा टावर लौटेगी. इसमें प्रतिष्ठान के कर्मियों के साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल होंगे. रविवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक रक्तदान शिविर और आई चेकअप कैंप लगाया जायेगा. रोस्पा टावर परिसर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान में और वासन आई केयर की मदद से आंख जांच की जायेगी. श्री अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत ये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्रतिष्ठान द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में नि:शक्त बच्चों को मनोरंजन और खाने का सामान दिया जाता है. साथ ही विभिन्न घरों से जमा किये गये कपड़े जरूरतमंद ग्रामीणों को दिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version