बालाजी में वूलेन कलेक्शन

फोटो हैरांची : बालाजी साड़ी में वूलेन कलेक्शन पेश किया गया है. इसमें महिलाओं के लिए पशमीना वूलेन शॉप, स्वेटर, कार्डिगर, वूलेन सलवार सूट पीस, लेडिज जैकेट़ कोट, स्वेटर, टॉप, स्टॉल की नयी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. प्रतिष्ठान के संचालक सुनील बजाज ने बताया कि यहां साड़ी, सलवार सूट, लहंगा, सलवार सूट, कुरती, इवनिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:01 PM

फोटो हैरांची : बालाजी साड़ी में वूलेन कलेक्शन पेश किया गया है. इसमें महिलाओं के लिए पशमीना वूलेन शॉप, स्वेटर, कार्डिगर, वूलेन सलवार सूट पीस, लेडिज जैकेट़ कोट, स्वेटर, टॉप, स्टॉल की नयी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. प्रतिष्ठान के संचालक सुनील बजाज ने बताया कि यहां साड़ी, सलवार सूट, लहंगा, सलवार सूट, कुरती, इवनिंग गाउन, वेस्टर्न आउटफिट का भी नया संग्रह रखा गया है. यहां साकक्षी के एक ग्राम गोल्ड फोर्मिंग की फैशन ज्वेलरी, मोट जड़ाऊ कुंदन के आभूषणों की पूरी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. पीपी कंपाउंड स्थित शोरूम रविवार को भी खुला रहता है.

Next Article

Exit mobile version