केप कैनवरल (अमेरिका). अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्रवार को अपने मानव रहित मंगल मिशन ‘ओरायन’ का प्रक्षेपण किया. आनेवाले सालों में मंगल जैसे अंतरिक्षीय गंतव्यों पर लोगों को ले जाने से पहले यह एक अहम परीक्षण उड़ान मानी जा रही है. ‘यूनाइटेड लॉंच अलायंस डेल्टा फोर हेवी रॉकेट’ के जरिये मानवरहित अंतरिक्षयान ‘ओरायन’ ने सुबह सात बजकर पांच मिनट पर (भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर पैतीस मिनट) अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी. रॉकेट के प्रक्षेपित होते ही कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में खुशी का आलम कायम हो गया. चंद्रमा से आगे इंसान को ले जाने के मकसद से यह किसी अमेरिकी अंतरिक्षयान की 40 सालों से ज्यादा समय में पहली उड़ान है.
नासा ने 'ओरायन' का सफल परीक्षण किया
केप कैनवरल (अमेरिका). अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्रवार को अपने मानव रहित मंगल मिशन ‘ओरायन’ का प्रक्षेपण किया. आनेवाले सालों में मंगल जैसे अंतरिक्षीय गंतव्यों पर लोगों को ले जाने से पहले यह एक अहम परीक्षण उड़ान मानी जा रही है. ‘यूनाइटेड लॉंच अलायंस डेल्टा फोर हेवी रॉकेट’ के जरिये मानवरहित अंतरिक्षयान ‘ओरायन’ ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है