100 से ज्यादा लोगों का हुआ इलाज
रांची: स्व. डॉ केपी भगत की पूण्यतिथि पर राजधानी के पंचवटी प्लाजा स्थित एडवांस डेंटल क्लिनिक एवं लेजर शेराप्यूटिक सेंटर, दूसरा शिविर लालजी हिरजी रोड स्थित डॉ भगत आइडियल डेंटल क्लिनिक एवं तीसरा शिविर कांके रोड स्थित राजस्थली पैलेस के पास मधुमेश डेंटल क्लिनिक लगाया गया. शिविर में मरीजों के दांतों का इलाज किया गया. […]
रांची: स्व. डॉ केपी भगत की पूण्यतिथि पर राजधानी के पंचवटी प्लाजा स्थित एडवांस डेंटल क्लिनिक एवं लेजर शेराप्यूटिक सेंटर, दूसरा शिविर लालजी हिरजी रोड स्थित डॉ भगत आइडियल डेंटल क्लिनिक एवं तीसरा शिविर कांके रोड स्थित राजस्थली पैलेस के पास मधुमेश डेंटल क्लिनिक लगाया गया. शिविर में मरीजों के दांतों का इलाज किया गया. डॉ डीके भगत ने मरीजों को इलाज किया. जांच के बाद मरीजों को मुफत दवाएं दी गयी. डॉ भगत ने परामर्श के बाद लोगों को दांतों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी.उन्होंने बताया कि सुबह एवं शाम दोनों समय ब्रश करके सोना चाहिए.