महाकुंभ के लिए गौतम ने बॉडी को किया टैन
फोटो फोल्डर में रांची. लाइफ ओके चैनल पर 15 दिसंबर से हर शुक्रवार रात आठ बजे से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसमें गौतम रोडे मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. महाकुंभ में रुद्र के अपने किरदार में फिट होने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी को प्राकृतिक तरीके से टैन किया है. इस सीरियल की […]
फोटो फोल्डर में रांची. लाइफ ओके चैनल पर 15 दिसंबर से हर शुक्रवार रात आठ बजे से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इसमें गौतम रोडे मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. महाकुंभ में रुद्र के अपने किरदार में फिट होने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी को प्राकृतिक तरीके से टैन किया है. इस सीरियल की शूटिंग भारत और विदेश के विभिन्न स्थानों पर की गयी है. सीरियल में फिट होने के लिए गौतम ने कठिन मेहनत की है. डाइट को भी फॉलो किया. उनका मानना है कि किरदार में पूरी तरह फिट होने के लिए प्राकृतिक तरीका सबसे अच्छा है. टैन बॉडी से अनूठा लुक मिला है, जो काफी हद तक रुद्र की तरह है. इसके लिए मैंने रहस्यात्मक टैटू भी बनवाया है. इसमें मसल्ड लुक में दिखायी देंगे. सीरियल में अनसुने योद्धा और उसकी असीमित भक्तियों को दिखाया जायेगा.