आर्मी स्कूल के बच्चों ने दिखायी वैज्ञानिक प्रतिभा

फोटो….बिमल देेव….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकहीं मॉडर्न गांव का नजारा था, तो कहीं रैन वाटर हार्वेस्टिंग का. कहीं हैंड मैड लैंप्स थे तो कहीं बायो मॉडलों के माध्यम से एड्स से अवेयर किया जा रहा था. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को आर्मी पब्लिक स्कूल परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट व साइंस एग्जिबिशन में देखने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 4:01 PM

फोटो….बिमल देेव….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकहीं मॉडर्न गांव का नजारा था, तो कहीं रैन वाटर हार्वेस्टिंग का. कहीं हैंड मैड लैंप्स थे तो कहीं बायो मॉडलों के माध्यम से एड्स से अवेयर किया जा रहा था. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को आर्मी पब्लिक स्कूल परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट व साइंस एग्जिबिशन में देखने को मिला. सीनियर-जूनियर क्लास के स्टूडेंट्स ने प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखायी. उदघाटन आर्मी स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर एके पांडेय ने किया. इस मौके पर प्राचार्य अभय कुमार सिंह, उप प्राचार्य डॉ आरएस सिंह, जूनियर विंग की हेड मिस्ट्रेस निशा रॉय आदि मौजूद थीं. प्रदर्शनी का को-ऑर्डिनेशन एमएस हुसैन ने किया. ग्रुप में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजनविज्ञान प्रदर्शनी में शामिल क्लास छह से आठ और नौवीं से 11वीं के स्टूडेंट्स को पांच ग्रुपों में बंटा गया था. ज्यूरी मेंबर के रूप में क्लास छह से आठ के लिए पीके मिश्रा, आरके सिंह और क्लास नौवीं से 11वीं के लिए ज्योति ढिल्लन व मितू सिंह मौजूद थीं. आर्ट एंड क्राफ्ट के ज्यूरी मेंबर में निशा रॉय, भावना कुमार और साबिर हुसैन शामिल हुए. नकद पुरस्कार से हुए सम्मानितप्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी के कक्षा छह-आठ में प्रथम स्थान आकाश ओझा ग्रुप को मिला, द्वितीय स्थान अर्चना व ग्रुप और तृतीय स्थान गौरव एंड ग्रुप को मिला. कक्षा नौवीं से 11वीं में पहला स्थान श्रीकांत व अक्षय ग्रुप, द्वितीय स्थान भव्या व क्षितिजा ग्रुप और तीसरा स्थान सुमित व ग्रुप को मिला. आर्ट व क्राफ्ट के विजेताओं में प्रथम स्थान क्रमश: कक्षा एक में अंशिका, कक्षा दो में आर्य तिवारी, कक्षा तीन में भविष्य त्यागी, कक्षा चार में रजत गुप्ता व कक्षा पांच में वैभव सिंह को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version